चोरों की ' दृष्टि ' में आ गई दृष्टि किराना


जबलपुर।
तिलवारा में दृष्टि किराना में शुक्रवार को चोरों ने ताला तोड़कर नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ मारा। पुलिस ने बताया कि राजकुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी घर में दृष्टि किराना नाम से दुकान है, जिसे वह एवं परिजन संचालित करते हैं। गुरूवार-शुक्रवार की दम्यानी रात 9.30 बजे पिताजी गुलाब प्रसाद गुप्ता दुकान बंद किये थे। शुक्रवार की सुबह पिताजी दुकान खोलने गये। पिताजी ने देखा कि शटर का ताला टूटा है। अंदर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। दुकान के काउण्टर में रखे 16 हजार 500 रूपये, इलेक्ट्रानिंक तराजू, फ्रिज एवं किराने का सामान कीमती लगभग 30 हजार रूपये का गायब था। 

आर्टीफिशल जेवरातों का दीवाना था चोर

 केन्ट में एक कॉसमेटिक की दुकान से चोरों ने महिला सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री चोरी की। पुलिस रिपोर्ट से जाहिर है कि चोरों ने आर्टीफिशल जेवरातों से भरा कार्टून गायब कर दिया। केंट पुलिस ने बताया कि महावीर कम्पाउंड निवासी धर्मेन्द्र पगारिया ने लिखित शिकायत की कि उसकी ज्वेलरी एवं कस्मेटिक की दुकान है। 30 जुलाई की शाम 05 से 07 बजे दुकान के बाहर आर्टिफिशल ज्वेलरी का कार्टून कीमत लगभग 45 हजार रुपए का कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। दुकानदार ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post