जबलपुर। मकान के नामांतरण के मामले में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने संजीवनी नगर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में छापा मारकर बाबू को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। लोकायुक्त दल ने रिश्वत की रकम जब्त कर ली है।
लोकायुक्त की डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के संजीवनी नगर स्थित कार्यालय में पदस्थ अधिकारी अमन कोष्टा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। फरियादी हाकम साहू महाराजपुर स्थित अपने मकान का नामांतरण कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाबू ने कार्य के बदले 10 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अंजूलता पटले ने टीआई जितेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की है।
प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि बाबू अनुकंपा नियुक्त पर नौकरी कर रहा था, जो बिना रिश्वत लिए नामांतरण नहीं करता था, जिससे लोग परेशान हो चुके थे। बताया गया है कि शिकायतकर्ता दो माह से नामांतरण को लेकर परेशान था, आखिरकार, उसने बाबू से बात की थी, जिस पर उसने रिश्वत देने की पेशकश की थी। वहीं, शिकायतकर्ता हाकम का आरोप है कि उससे 50 हजार की मांग की गई थी लेकिन वह बाद में दस हजार रूपयों में सेट हो गया था, जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी और लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रिश्वत लेते पकड़ लिया।