दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के हरई में पदस्थ बिजली कंपनी के लाइनमैन को सागर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवीय बिजोरी निवासी आटा चक्की संचालक खुमान सिंह लोधी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया।
लाइनमैन ने खुमान सिंह पर बिजली चोरी का झूठा मामला बनाया था। इस मामले को रफा-दफा करने के लिए उसने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। परेशान होकर खुमान सिंह ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई।
लोकायुक्त टीआई मंजू किरण टिर्की ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 6 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त खुमान सिंह ने बताया कि उनकी आटा चक्की पर बिजली कंपनी ने ओवरलोड और बिजली चोरी का झूठा प्रकरण बनाया था। इसके बाद लाइनमैन ने मामला निपटाने के लिए 10 हजार रुपए मांगे थे।
पहली किस्त में लिए 5 हजार, दूसरी लेते पकड़ाया
शिकायतकर्ता खुमान सिंह का कहना है कि उन्होंने 6 जुलाई को लाइनमैन मालवीय को पहली किस्त के 5 हजार रुपए दिए थे। इस दौरान उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली थी। इस सबूत के साथ वे सागर लोकायुक्त पहुंचे थे। शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने दूसरी किस्त के 5 हजार रुपए लेते समय लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।