अब अपने डिवीजन में नौकरी बदल सकेंगी महिला ट्रैक मेंटेनर्स, ये पूरा करनी होगी शर्तें, इस रेल जोन ने निकाला आदेश

  
नई दिल्ली।
पटरियों की देखरेख करने वाली महिला कर्मचारियों (ट्रैक मेंटेनर्स) को अब अपने-अपने डिवीजन या यूनिट में नौकरी बदलने का एक बार का विकल्प मिलेगा। संबंधित अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है। उत्तर रेलवे के छह मंडलों जम्मू, फिरोजपुर, अंबाला, दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ जैसे रेल मंडलों में काम कर रही महिला ट्रैक मेंटेनर्स पर लागू होगा।

हाल ही में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से जारी परिपत्र (सर्कुलर) में कहा गया है कि उत्तर रेलवे की सभी पात्र महिला ट्रैक मेंटेनर्स को एक बार नौकरी बदलने का विकल्प दिया जा सकता है, अगर वे किसी अन्य श्रेणी का चयन करें, बशर्तें वे शर्तों को पूरा करें। 

नौकरी की श्रेणी बदलने के लिए उत्तर रेलवे ने कुछ शर्तें बताई हैं। इसमें कहा गया है कि केवल वही महिला ट्रैक मेंटेनर इस विकल्प का लाभ उठा सकती हैं, जिन्होंने इस पद पर तीन साल की नियमित सेवा पूरी कर ली हो। वे अपनी डिवीजन या यूनिट में उपलब्ध किसी अन्य पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।

परिपत्र में कहा गया है कि जिस श्रेणी में महिला जाना चाहती है, उसमें पद रिक्त होना चाहिए। साथ ही, उस पद की मेडिकल योग्यता भी महिला कर्मचारी को पूरी करनी होगी। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर किसी डिवीजन में एक साथ सभी महिला ट्रैक मेंटेनर्स की श्रेणी नहीं बदली जा सकती, तो ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर यानी जो सबसे पहले नियुक्त हुई हों, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post