एनडीए सांसदों की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी का हुआ सम्मान, लगे हर-हर महादेव के नारे

 
नई दिल्ली.
संसद का मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहा है. बिहार में हुए स्ढ्ढक्र और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में जमकर हंगामा देखने को मिला. लगभग हर रोज संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा. इन सब के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक ली और उन्हें संबोधित करेंगे. एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद, हर हर महादेव के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तालियों के साथ स्वागत किया गया.

एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू से पहले पहलगाम टेरर अटैक में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भेजे गए डेलीगेशन पर प्रस्ताव भी आया.

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी बैठक

संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकी हमले पर सैन्य प्रतिक्रिया के लिए सम्मानित भी किया गया. एनडीए की यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया से ठीक पहले हो रही है. यही कारण है कि इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में मानसून सत्र की आगे की रणनीति और विपक्ष से निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. संसदीय दल की बैठक में भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए हैं. 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान एनडीए सांसदों की यह पहली बैठक है.

पीएम मोदी का सम्मान

एनडीए संसदीय दल की बैठक में जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए गए. सभी सांसदों ने इन्हीं नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के लिए सम्मान किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका सम्मान किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post