एमपी : स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, महिलाओं ने डीजीएम पर फेंकी चूडिय़ां

इटारसी. मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर पर अधिक बिल आने की शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं और लोग आंदोलित भी हैं. इसी क्रम में आज मंगलवार 5 अगस्त को इटारसी शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने बिजली कार्यालय के सामने हाइवे सड़क पर चक्काजाम कर दिया। दोपहर करीब 1.30 बजे शुरु हुआ चक्काजाम 2.30 बजे तक रहा। विरोध में जमकर नारेबाजी की। गुस्साए कोंग्रेसियों ने बिजली कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।

प्रदर्शन के करीब डेढ़ घंटे बाद जब डीजीएम संदीप कुमार पांडेय ज्ञापन लेने आए तो कांग्रेसी भड़क गए। कांग्रेस नेताओं ने डीजीएम को खूब खरी खोटी सुनाई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने उन पर चूडियां फेंकी। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने डीजीएम को सुरक्षा घेरे में लिया और पुलिस वैन की मदद से थाने ले गए।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने कहा स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किया तो उग्र आंदोलन होगा। बंद करने की मांग की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि लोगों के घरों में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जबकि पूर्व में लगाए गए मीटर सही चल रहे हैं। नए स्मार्ट मीटरों में बहुत ज्यादा बिजली बिल आ रहा है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अखिलेश कन्नौजे ने कांग्रेसियों से बातचीत करके जापन लेना चाहा, लेकिन प्रदर्शनकारी उनसे बात करने को तैयार नहीं हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post