ग्वालियर. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर में जाम में फंस गए. जाम के चलते मंत्री विजयवर्गीय वक्त पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए. उन्हें ग्वालियर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ भोपाल लौटना था. जाम में फंसने के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम को सूचना दी. इसके बाद उन्हें ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना होना पड़ा. जाम में फंसने के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने ग्वालियर के पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में ट्रैफिक प्लानिंग इस तरह होनी चाहिए कि आयोजन भी चले और आम लोगों का आवागमन भी प्रभावित न हो. लापरवाही के कारण ष्टरू और मंत्रियों को लोगों को गुस्से का शिकार होना पड़ता है.
ग्वालियर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई. इसका खामियाजा उनके ही सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को झेलना पड़ा. उन्हें सीएम के साथ स्टेट प्लेन से लौटना था. हालांकि जाम में फंसने के कारण वे समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए.
सीएम डा. यादव के साथ लौटना था
बताया जाता है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ भोपाल लौटना था. लेकिन जाम के कारण वो वक्त पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए. इस दौरान सीएम उनका इंतजार करते रहे. फिर उन्होंने मुख्यमंत्री को समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाने की जानकारी दी. इसके बाद ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुए.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जाहिर की नाराजगी
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर में लगी जाम को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे प्रोग्राम के दौरान सिर्फ नेता या वीआईपी का ही नहीं बल्कि आम लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए. जानकारी के मुताबिक राजमाता चौराहा सिटी सेंटर और कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. इस दौरान शहर के अंदर जाम लग गया. इसी जाम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी फंस गए.