सबके सहयोग के लिए जाने जाते थे एडवोकेट ' जमुना '



राइट टाउन फ्लाईओवर लैंडर के मुहाने का चौक लोकार्पित

जबलपुर। ख्यातिलब्ध अधिवक्ता स्वर्गीय जमुना प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में राइट टाउन स्थित चौराहे का लोकार्पण रविवार शाम को किया गया। मुख्य अतिथि बतौर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। समारोह की अध्यक्षता रिकुंज विज अध्यक्ष नगर निगम ने की। विशिष्ट अतिथि नगर निगम के नामकरण प्रभारी सुभाष तिवारी रहे। अतिथियों ने कहा कि समाज में ऐसे व्यक्तित्व कम जन्म लेते हैं जो समाज के लिए जीवन जीने की प्रधानता रखते हुए जीते हैं। 

अतिथियों ने कहा कि यह बड़े ही प्रसन्नता का विषय है कि आज से यह चौक स्वर्गीय जमुना प्रसाद अग्रवाल के नाम से जाना जाएगा। उन्होने हमेशा परहित का भाव प्रथम रखते हुए अपना कार्य किया है। कार्यक्रम में विशेष रुप से स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघ चालक डॉ. प्रदीप दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, भाजपा विधायक नीरजसिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, प्रोफेसर आशुतोष दुबे शामिल रहे। लोकार्पण समारोह में विशेष उपस्थिति सेवानिवृत हाईकोर्ट जस्टिस श्रवण शंकर झा, पार्षद अयोध्या तिवारी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अमरीश मिश्रा, संजय अग्रवाल अध्यक्ष हाईकोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन, डीके जैन अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, मनीष मिश्रा अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन थे। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने कहा कि शहरवासियों के प्रेम ने अग्रवाल परिवार को अविभूत कर दिया। कार्यक्रम में डॉ सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष नर्मदा पंचकोषी समिति, सचिन अग्रवाल, शीर्ष अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post