जबलपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 71 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इसमें चिंटू चौकसे को इंदौर शहर, विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण की कमान दी गई है। भोपाल शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल को रिपीट किया गया है।
इन विधायकों को मिली जिले की कमान-
-गुना, जयवर्धन सिंह (राघौगढ़ विधायक)
-उज्जैन ग्रामीण महेश परमार (तराना विधायक)
-बालाघाट संजय उईके (बैहर विधायक)
-डिंडौरी ओमकार सिंह मरकाम (डिंडौरी विधायक)
-सतना ग्रामीण सिद्धार्थ कुशवाह (सतना विधायक)
-रायसेन . देवेन्द्र पटेल (सिलवानी विधायक)
इन पूर्व विधायकों को जिला अध्यक्ष बनाया
-अलीराजपुर, मुकेश पटेल
-इंदौर ग्रामीण विपिन वानखेड़े
-कटनी शहर, कुंवर सौरभ सिंह
-मंडला, डॉ अशोक मर्सकोले
-नरसिंहपुर, सुनीता पटेल
-राजगढ़, प्रियव्रत सिंह
-रतलाम ग्रामीण, हर्ष विजय गहलोत
-अलीराजपुर, मुकेश पटेल
जीतू पटवारी ने दी बधाई, कहा जनहित में जुटे रहना है-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिलों के नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ संगठन सृजन अभियान मंथन और चिंतन की प्रक्रियाओं को पार करते हुए अब संगठन की जिम्मेदारियों तक आ पहुंचा है। आगे की यात्रा भी निर्णायक है। हमें जनहित के जुटे रहना है। राजनीतिक अत्याचार का विरोध करना है। युवा, किसान, दलित, आदिवासी, महिलाओं की खास चिंता करना है। हमें मिलकर जननायक राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करना है।