सोगरिया-गया पितृपक्ष स्पेशल 6 सितंबर से पमरे के गुना, सागर, दमोह, मैहर, सतना होकर चलेगी

जबलपुर। रेलवे ने पितृ पक्ष में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी 6 सितंबर से सोगरिया-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं से तीन-तीन फेरे लगाएगी। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया से हर शनिवार रात 11:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:50 बजे गया पहुँचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09818 गया से हर सोमवार रात 12:10 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10 बजे सोगरिया पहुँचेगी।

यह ट्रेन रास्ते में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें बारां, सालपुरा, छाबड़ा, रुठियाई, गुना, महादेवखेड़ा, सागोर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम और डेहरी शामिल हैं। इस पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के 22 कोच उपलब्ध होंगे, जिससे बड़ी संख्या में यात्री लाभान्वित हो सकेंगे। ट्रेन का रखरखाव कोटा में किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post