राजस्थान में भारी बारिश का असर, दयोदय एक्सप्रेस 5 घंटा लेट, कई अन्य गाडिय़ां भी विलंब से चल रही

 
जबलपुर.
राजस्थान में भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर में ट्रेक पर पानी भरने के चलते गाडि़य़ों की लेटलतीफी जारी है। अजमेर से चलकर जबलपुर आने वाली दयोदय एक्सप्रेस 5 घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही थी. वहीं कई अन्य ट्रेनेें भी लेट थीं.

गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस आज 23 अगस्त शनिवार को 5 घंटा लेट चल रही थी. इस गाड़ी के दोपहर 1 बजे के बाद जबलपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी. यह ट्रेन अजमेर 4 घंटा लेट पहुंची थी, जिसके चलते वहां से विलंब से रवाना हुई थी. वहीं पमरे के कोटा मंडल से निकलने वाली कई ट्रेन 4 से 6 घंटा लेट चल रही थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post