जबलपुर. राजस्थान में भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर में ट्रेक पर पानी भरने के चलते गाडि़य़ों की लेटलतीफी जारी है। अजमेर से चलकर जबलपुर आने वाली दयोदय एक्सप्रेस 5 घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही थी. वहीं कई अन्य ट्रेनेें भी लेट थीं.
गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस आज 23 अगस्त शनिवार को 5 घंटा लेट चल रही थी. इस गाड़ी के दोपहर 1 बजे के बाद जबलपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी. यह ट्रेन अजमेर 4 घंटा लेट पहुंची थी, जिसके चलते वहां से विलंब से रवाना हुई थी. वहीं पमरे के कोटा मंडल से निकलने वाली कई ट्रेन 4 से 6 घंटा लेट चल रही थी.