यूपी : कुएं में उतरे 3 युवकों की मौत, मोटर चेक करने नीचे गए, जहरीली गैस से निकला दम

लखनऊ. यूपी के बिजनौर जिले में नलकूप की बंद मोटर को चेक करने गए तीन युवकों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं. इस घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. ये पूरी घटना बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के सरकथल गांव की है.

रात करीब 11 बजे गांव निवासी युवक छत्रपाल सिंह कुएं में मोटर देखने उतरा था. इसी बीच वो जहरीली गैस से वहीं बेहोश हो गया. इस दौरान वहां मौजूद कशिश और उसका सगा भाई हिमांशु छत्रपाल को बचाने के लिए कुंए में घुसे, लेकिन वह भी दम घुटने से कुएं में ही बेहोश हो गए. वहां मौजूद अन्य युवक चेतन ने शोर मचाया. चेतन का शोर सुनकर मौके पर लोग एकत्रित हो गए.

लोगों ने रस्सी बांधकर तीनों युवकों को निकाला

इसके बाद लोगों ने रस्सी बांधकर तीनों युवकों को कुंए से बाहर निकाला. परिजन और ग्रामीण तीनों को उपचार के लिए सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. दो भाइयों समेत तीन युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. तीन-तीन जवान युवकों की मौत होने से पूरा गांव सदमे में है.

अधिकारियों ने दी ये सलाह

जो शुरुआत जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, कुएं में ऑक्सीजन की कमी होने और जहरीली गैस की वजह से तीनों युवकों का दम घुट गया और उनकी जान चली गई. गांंव वालों ने बताया कि बारिश के बाद कुएं में जहरीली गैस बनने की संभावना अधिक हो जाती है. ऐसे में इस तरह के हादसे हो जाते हैं. अधिकारियों ने इस तरह के हादसों से बचने के लिए सलाह दी है कि लोग कुओं में उतरते समय सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें.

Post a Comment

Previous Post Next Post