जबलपुर. रेलवे सुरक्षा बल, जबलपुर द्वारा 36वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का आयोजन लागातार तीसरी बार किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिनांक 18.08.2025 से 20.08.2025 तक रेलवे स्टेडियम जबलपुर में आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारतवर्ष से 08 विभिन्न क्षेत्रीय रेलों, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे की टीमों के 64 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिसमें 03 महिला खिलाड़ी भी शामिल है। उक्त प्रतियोगिता 57 किग्रा, 61 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 74 किग्रा, 79 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा भारवर्ग (फ्री स्टाइल) में आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 18.08.2025 को समय दोपहर 15:30 बजे रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में अपर महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, श्री प्रमोद कुमार खत्री द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, श्री राजीव कुमार यादव, मण्डल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, उपमहानिरीक्षक श्री रजनीश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति रहेंगे। उद्घाटन समारोह में सभी टीमों के खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथी अपर महाप्रबंधक को सलामी दी जायेगी।
सोमवार दिनांक 18.08.2025 को मुख्य अतिथी अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री एवं महानिरीक्षक श्री राजीव कुमार यादव की गरिमामय उपस्थिती में मैचों का आयोजन किया जायेगा। मैचों का संचालन राष्ट्रीय स्तर के रैफरियों द्वारा किया जा रहा है।