कराची. पाकिस्तान आज 14 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन देश के सबसे बड़े शहर कराची में आजादी का यह जश्न मातम में बदल गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न मनाने के दौरान की गई अंधाधुंध हवाई फायरिंग की विभिन्न घटनाओं में एक 8 वर्षीय बच्ची और एक वरिष्ठ नागरिक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में 60 से अधिक लोग गोली लगने से घायल भी हुए हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जश्न के नाम पर हुई गोलीबारी की घटनाएं पूरे शहर में हुईं। कराची के अजीजाबाद इलाके में एक 8 वर्षीय बच्ची को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, कोरंगी में स्टीफन नामक एक वरिष्ठ नागरिक भी जश्न की गोली का शिकार बन गया। शहर भर में हुई इन घटनाओं में कम से कम 64 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने इस तरह की घटनाओं को घोर लापरवाही करार देते हुए लोगों से सुरक्षित तरीके से जश्न मनाने की अपील की है।
पुलिस के मुताबिक, लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, केमारी और ओरंगी टाउन समेत शहर के दर्जनों इलाकों में हवाई फायरिंग की घटनाएं दर्ज की गईं। यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा खूनी खेल हुआ हो। पिछले साल 2024 में भी इसी तरह की घटनाओं में एक बच्चे की मौत हुई थी और 95 से अधिक लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि हवाई फायरिंग में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, एआरवाई न्यूज के मुताबिक, पुलिस अधिकारी इन घटनाओं के लिए आपसी रंजिश और डकैती के प्रयास जैसे कारणों को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसी साल जनवरी के महीने में कराची में गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में 42 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 233 लोग घायल हुए थे।