गुरुग्राम. हरियाणा के यूटूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. गुरुग्राम के सेक्टर 56 में एल्विश अपने परिवार के साथ रहते हैं. हालांकि जिस समय फायरिंग की ये घटना हुई उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे. पूरी घटना तड़के सुबह की बताई जा रही है.
फायरिंग के समय घर पर एल्विश की मां और केवल केयर टेकर मौजूद था. एल्विश इस समय विदेश में हैं. अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि इस घटना ने एल्विश के परिवार को बुरी तरह डरा कर रख दिया है. फिलहाल न तो इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने आया है और न ही एल्विश या उनके परिवार ने कुछ बोला है.
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने इस पूरे मामले पर बताया कि एल्विश यादव के घर के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी की है. घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई. इसमें एक दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग की गई है.
25 से 30 राउंड किए फायर
एल्विष के पिता का दावा है कि करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गई है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि 10-12 राउंड फायर किए गए हैं. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक फायरिंग की ये घटना करीब 5.30 बजे हुई. तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, दो ने फायरिंग की थी. फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हुई है. घर में एल्विश सेकेंड और 3ह्म्स्र फ्लोर पर रहता है. फायरिंग के वक्त घर में केयर टेकर और परिवार के सदस्य मौजूद थे.
नहीं मिली किसी तरह की धमकी
एल्विश यादव के घर पर हमला करने वाले तीनों बदमाश कहां से आए और किधर गए, इसको लेकर अभी पुलिस छानबीन कर रही है. परिवार की ओर से अभी तक इससे पहले किसी तरह की धमकी की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. ऐसे में अचानक हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि एल्विश यादव या उनके परिवार की तरफ से अभी तक पुलिस में इस घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं दी गई है.
फाजिलपुरिया पर भी हो चुकी फायरिंंग
एल्विश यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हो चुकी है. लगभग एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि घटना की जानकारी लगने के तुरंत बाद पुलिस जांच में जुट गई है. आस-पास के सीसीटीवी के जरिए हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस क्राइम सीन से सबूत इक_ा कर रही है.