त्योहारों के बीच छत्तीसगढ़ जाने वाली 26 ट्रेनें रद्द, भड़की कांग्रेस, कहा- यह जनता पर अत्याचार

रायपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 यात्री ट्रेनों को 23 से 30 अगस्त के बीच रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रेलवे के इस फैसले को जनता पर अत्याचार बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से छत्तीसगढ़ की रेल सेवाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि तीजा, गणेश चतुर्थी और नुआखाई जैसे त्योहारों के मौके पर ट्रेनों का रद्द किया जाना आम यात्रियों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर रहा है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में नवरात्रि, दशहरा और दिवाली का भी त्योहार आने वाला है। बार-बार यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द किया जा रहा है, यह बेहद गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है।

चार साल से बिगड़ी रेल सेवाएं

बैज ने कहा कि बिना कारण बताए ट्रेनों का रद्द होना आम हो गया है। महीनों पहले रिजर्वेशन कराने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। शादी-ब्याह के सीजन में भी रेलवे बिना सूचना दिए ट्रेनें रद्द कर देता है। उन्होंने कहा कि रेलवे का तर्क होता है कि ट्रेनों को मेंटेनेंस के लिए रोका जा रहा है, जबकि उन्हीं ट्रैक पर माल गाडिय़ों का संचालन जारी रहता है।

कोयले की ढुलाई को प्राथमिकता

वहीं इस मामले में कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि रेलवे यात्री सुविधाओं की अनदेखी कर छत्तीसगढ़ से कोयले की ढुलाई को प्राथमिकता दे रहा है। यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की माल गाडिय़ां चलाई जा रही हैं, जबकि जनता बुनियादी यात्रा सुविधा से वंचित है।

कांग्रेस ने रेलवे को जनता के हित में चलाया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने घाटा उठाकर भी रेलवे को जनता के हित में चलाया, बड़े पैमाने पर विद्युतीकरण और आधुनिकीकरण किया। लेकिन आज की सरकार का ध्यान केवल माल ढुलाई पर है। भाजपा सरकार रेलवे को बेचने की साजिश कर रही है और जानबूझकर यात्री ट्रेनों की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। कांग्रेस इसका सख्त विरोध करती है।

30 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाडिय़ां

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चौथी रेलवे लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों शामिल हैं। रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। यह रेलवे का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो उत्तर और दक्षिण भारत को जोडऩे वाले इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को और बेहतर बनाएगा। रेलवे का कहना है कि इस काम से भविष्य में नई ट्रेनों को चलाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को समय पर ट्रेनें मिलेंगी। साथ ही, सुविधाओं में भी सुधार होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post