मंत्री विजय शाह मामले में एसआईटी पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट, 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन

दिल्ली/भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने के मामले में आज इंदौर एमपी-एमएलए कोर्ट में एसआईटी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। पिछले महीने 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसआईटी से आज 13 अगस्त तक इस केस की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

                          मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट 18 अगस्त को सुनवाई करेगा। एसआईटी की स्टेटस रिपोर्ट पेश होगी। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी पर भी तल्ख टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट में बीते 28 जुलाई को जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने शाह के मामले में सुनवाई की थी। कोर्ट ने शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से मांगी गई माफी को निष्ठाहीन बताते हुए खारिज कर दिया था। यह देखते हुए कि अपने माफीनामे वाले वीडियो में शाह ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं की। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि वह आत्मचिंतन करें कि अपनी सजा कैसे चुकाएं। आपकी वह सार्वजनिक माफी कहां है, हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।

सीएम के साथ संसद में नजर आए थे शाह-

इससे पहले बीते दिन मंत्री विजय शाह संसद भवन परिसर में नजर आए। वे सीएम डॉ मोहन यादव के साथ दिखे। सीएम डॉ मोहन यादव ने संसद भवन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इसी दौरान मंत्री शाह भी वहीं नजर आए। 

शाह को पद से हटाने की याचिका पर सुनवाई से इनकार-

इस मामले में मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस की नेता जया ठाकुर की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। याचिका 23 जुलाई को दाखिल की गई थी। कोर्ट ने कहा कि इस याचिका में जो तथ्य विजय शाह को लेकर दिए गए हैं, एसआईटी उन बिंदुओं पर भी जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट में देगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post