15 अगस्त को जेल से ' आजाद ' होंगे 12 कैदी, देखें ये कहते हैं जेल अफसर




सजामाफी : डिंडौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा के बंदी शामिल

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में निरूद्ध 12 कैदियों के अच्छे आचरण की वजह से उन्हें आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जेल से आजाद किया जा रहा है। इनमें डिंडौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा के कैदियों में एक महिला कैदी भी शामिल हैं। 

केन्द्रीय जेल के उप अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि सरकार की ओर से इन बंदियों को सजामाफी दी गई है। जेल में रहते हुए इन बंदियों के बेहतर आचरण से यह छूट मिली है। इन बंदियों में डिंडौरी के केवल बैगा, जनकर पुसाम, शिवचरण गौंड़, रंगीलाल गौड़, नरसिंहपुर के गुरूदयाल कोरी उर्फ गुड्डा, सिवनी के अशफाक खान, महिला बंदी हर्षलता उर्फ मुस्कान, कटनी के महेन्द्र सिंह, रमेश तिवारी उर्फ भैयाजी, वीरेन्द्र तिवारी उर्फ खोख्खल, छिंदवाड़ा के ज्ञानी चंद्रवंशी, बालाघाट के अरविंद महार उर्फ कालू हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post