जबलपुर। अगस्त माह में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु, 10 रेल कर्मचारियों को आज 29 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन कर्मियों ने होने वाली संभावित रेल फ्रैक्चर, हॉंट एक्सल आदि को समय पूर्व पहचान कर सजगता और सतर्कता से संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षा रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सभी 10 कर्मचारियों को सम्मान स्वरुप मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये.
इन कर्मचारियों का हुआ सम्मान
पुरूस्कृत होने वाले कर्मियों में राघवेन्द्र सेन, आनन्द कुमार राजभार, अमित पटेल, एस.यु.खान, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार पाण्डेय, राहुल गौतम, शिवम तिवारी, अभिषेक गौतम, रजनेश बैरागी शामिल थे। इस अवसर पर श्री कमल कुमार तलरेजा मंडल रेल प्रबंधक के साथ, श्री आनंद कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री अमित कुमार साहनी वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री जय प्रकाश सिंह वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम.), श्री प्रिंस विक्रम वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री अक्षय कुमरावत सीनियर डी.ई.ई (टी.आर.ओ.), श्री सर्वेश ठाकुर वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री सौरभ अवस्थी सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर उपस्थित थे।