जबलपुर. मध्य प्रदेश के डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, सिवनी जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात के चलते बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने आज 25 अगस्त सोमवार की दोपहर जल को नियंत्रित करने के लिए 9 गेटों को खोलने का निर्णय लिया है.
प्रशासन के मुताबिक दोपहर 1 बजे बान्ध के 9 जल द्वार 0.78 मीटर औसत ऊँचाई तक खोल कर 1000 क्यूमेक जल की निकासी की जायेगी। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 3 से 4 फुट पानी की बढ़ोत्तरी होगी। बान्ध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा। प्रशासन ने नर्मदा के घाटों/तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।