SECR : रेलवे ट्रे्क पर गिरा मलबा, रेल यातायात रोका


बिलासपुर।
जबलपुर-बिलासपुर रेलवे ट्रे्क पर  पेंड्रारोड़ के पास तेज बारिश की वजह से मंगलवार को रेलवे ट्रे्क पर पहाड़ का मलबा गिर गया, जिससे रेल यातायात रोक दिया गया। यह हादसा भनवारटक टनल के पास हुई है। रेल प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही अमला मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम शुरू किया। मलबा हटाने के बाद रेलवे ट्रैक को आवागमन के लिए खोल गया। इस दौरान ट्रे्नों को जहां-तहां, छोटे-बड़े स्टेशनों पर रोक दिया गया था। 

बताया गया है कि बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर खोडरी और पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले भनवारटक टनल के पास तेज बारिश हो रही थी। ट्रैक के किनारे पठारी क्षेत्र होने की वजह से पहाड़ी से रेलवे ट्रैक पर मलबा आ गिरा। रेलवे ट्रैक पूरी तरह मिट्टी में ढक गया। टनल के पास मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने मामले की सूचना संबंधित रेल अधिकारियों को दी। इस ट्रैक पर यातायात को रोकते हुए रेलवे प्रबंधन ने मजदूर और कर्मचारियों को मौके पर भेजा था। गौरतलब है कि बारिश के पूर्व ट्रे्क के किनारे पठारी हिस्से की मरम्मत की जाती है, जो तेज बारिश के दौरान न भसके, लेकिन जानकारी यह मिली है कि इस रेलखंड में खानापूर्ति की गई थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post