नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के पदों को भरने के लिए आरआरबी अंडरग्रेजुएट (UG) भर्ती के कंप्यूटर आधारित परीक्षण-1 की तारीखों का एलान कर दिया है। आरआरबी के ताजा नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 8 सितंबर, 2025 के बीच किया जाएगा।
28 जुलाई को आएगी शहर सूचना पर्ची
आरआरबी की ओर से घोषित अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी - यूजी के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट-1 का आयोजन 7 अगस्त से 8 सितंबर, 2025 तक किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार 28 जुलाई को अपने परीक्षा शहर और तिथि की जांच कर सकेंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवार परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले अपना यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड कर सकेंगे।