सीवर लाइन रेस्टोरेशन कार्य में लापरवाही पर भड़के PWD मंत्री सिंह, निगम यंत्री की लगाई क्लास

 

रिस्टोरेशन एवं अमृत योजना 2 के कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं :- राकेश सिंह

 निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को दी कड़ी हिदायत

जबलपुर। पश्चिम विधानसभा अंतर्गत कटंगा तिराहे से ग्वारीघाट के बीच चल रहे सीवर लाइन एवं अमृत योजना 2.0 के निर्माण कार्यों में मिल रही लगातार शिकायतो के चलते लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने स्थल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। श्री सिंह के साथ नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अधीक्षण  यंत्री नगर निगम कमलेश श्रीवास्तव व संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा जनता की सुविधा के लिए, सरकार की मंशा के अनुरूप शहर में विभिन्न विकास कार्य हो रहे है, इनमे ही सीवर लाइन का कार्य जो पूरे शहर में हो रहा इसको लेकर शहर में लोग काफी परेशान है, सीवर लाइन के साथ ही इस मार्ग में अमृत योजना 2.0 के तहत पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य भी हो रहा है इन दोनो कार्यों में लेटलतीफी के साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी शिकायते प्राप्त हो रही थी, जिनमे प्रमुख रूप से सीवर लाइन डालने के बाद जो रिस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है उसमे मिट्टी और मलबा डालकर उसे किया जा रहा था, शिकायत मिलने पर तय किया की मौके पर जाकर निरीक्षण करना चाहिए।

श्री सिंह ने कहा जिस मार्ग का आज निरीक्षण किया है इस सड़क को व्हाइट टॉपिंग तकनीक से बनाया जाना है और यदि सीवर लाइन के बाद रिस्टोरेशन का कार्य गुणवता युक्त नही होगा तो भविष्य में सड़क धसने और गड्ढे होने की संभावना होगी जिससे व्हाइट टॉपिंग सड़क के निर्माण में भी परेशानी का सामना करना होगा। निरीक्षण के दौरान पाया कि इन निर्माण कार्यों को जिस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है उसे नगर निगम द्वारा पूर्व में भी नोटिस दिया गया है और आज अधिकारियो को भी हिदायत दी है कि यदि इस तरह से कार्य होगा तो ठेकदार और संबंधित अधिकारियों को खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

श्री सिंह ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी कोशिश है कि चाहे सड़के हो, या अन्य इन्फ्रास्टाकचर के कार्य सभी गुणवत्ता युक्त हो और यदि इसमें किसी भी तरह की कोताही बरती जाएगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post