प्रयागराज. क्या आपने सुना है किसी के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकला हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. पेट दर्द की शिकायत के बाद एक युवती अस्पताल में भर्ती हुई. जांच में डॉक्टरों ने पाया कि उसके पेट में ट्यूमर है. इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवती के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला. ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है.
जिस युवती का ऑपरेशन हुआ वो कौशांबी जिले की रहने वाली है. युवती का नाम मंजू है. वो 21 साल की है. युवती कौशांबी जिले के अंडवा पश्चिम शरीरा सरसावा की रहने वाली है. वो बचपन से ही मानसिक तनाव और व्यवहारगत विकृति से जूझ रही थी. मानसिक असंतुलन की वजह से ही युवती बाल खाने लगी. फिर धीरे-धीरे उसे बाल खाने की आदत लग गई.
मांं-बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी
युवती अक्सर अपनी मांं और बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी. इससे ही उसके पेट में धीरे-धीरे बालों का गुच्छा बन गया. कुछ समय बाद युवती को लगातार तेज पेट दर्द होने लगा. उल्टी होने लगी. उसे भूख नहीं लगती थी. उसका वजन तेजी से गिरने लगा. युवती के परिवार वाले उसे कई अस्पतालों में ले गए. कई अल्ट्रासाउंड और जांचे कराईं, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल सका. कोई डॉक्टर युवती के ऑपरेशन के लिए राजी नहीं हुआ. आखिरकार युवती के परिवार वाले उसे प्रयागराज के नारायण स्वरूप अस्पताल ले गए. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने सफलतापूर्वक युवती का ऑपरेशन किया और उसके पेट से बालों का गुच्छा निकाला. डॉक्टरों के मुताबिक, बालों के गुच्छे का वजन करीब आधा किलो है. ये 1.5 फीट लंबा और 10 सेंटीमीटर मोटा है.
ऑपरेशन में लगे दो घंटे
युवती के पेट में खाने की थैली में बालों का गुच्छा चिपका था, जिससे आधा किलो का ट्यूमर बन गया था. इसे ट्रिकोबेजोर कहा जाता है. इस ऑपरेशन में युवती के पेट की खाने की थैली खोली गई. फिर बालों का गुच्छा निकालने के बाद आंत को धोया और साफ किया गया. इसके बाद खाने की थैली को रिपेयर कर दिया गया. पूरा ऑपरेशन दो घंटे में हुआ. मरीज अब बिल्कुल ठीक है. उसका मानसिक रोग भी ठीक हो गया है.