MP : सागर में एक ही परिवार के चार लोगों ने किया सामूहिक सुसाइड, दादी-पोते, पिता-बेटी ने दम तोड़ा

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई के ग्राम टीहर में शुक्रवार 25 जुलाई की देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर सामूहिक आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है।

बताया जाता है कि मनोहर लोधी (45), उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) के साथ टीहर गांव के पास खेत में बने मकान में रह रहे थे। उनकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी। शुक्रवार रात उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला भाई नीचे आया। उसने पूरे परिवार को उल्टियां करते देख अन्य परिजनों को बताया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। शिवानी ने खुरई अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि मनोहर की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

छोटे भाई ने दी जानकारी

मनोहर के भाई नंदराम ने बताया कि खेत में बने मकान की दूसरी मंजिल पर उनका एक और भाई रहता है। रात में नीचे से उल्टियां करने की आवाज सुनकर वह नीचे गया, जहां पूरा परिवार उल्टियां कर रहा था। उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर मनोहर और शिवानी को अस्पताल ले जाया गया, जबकि फूलरानी और अनिकेत की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। बाद में शिवानी ने सिविल अस्पताल में और मनोहर ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। नंदराम के मुताबिक परिवार ने आत्महत्या क्यों की, यह किसी को नहीं पता है।

जांच कर रही पुलिस

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा। शनिवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post