वाराणसी. भारत की सबसे प्रीमियम रेल सेवाओं में शामिल वंदे भारत में मिल रहे खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत में कैटरिंग के ठेकेदार पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह कार्रवाई यात्रियों की बार-बार की शिकायतों और खाद्य गुणवत्ता में कमी के बाद की गई है। लगातार आ रही शिकायतों से रेलवे की छवि भी प्रभावित हो रही थी। वंदे भारत एक्सप्रेस को भारत की सबसे आधुनिक और तेज गति वाली ट्रेनों में से एक माना जाता है।
यह ट्रेन अपनी शानदार सुविधाओं और प्रीमियम सेवाओं के लिए जानी जाती है। इस ट्रेन में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन परोसने का दावा भी किया जाता है। भोजन के दाम टिकट में ही शामिल होते हैहालांकि, हाल के महीनों में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई शिकायतें दर्ज की थीं। यात्रियों ने दावा किया कि परोसा गया खाना स्वादहीन, ठंडा और कई बार खराब स्थिति में था, जो प्रीमियम ट्रेन की छवि के विपरीत है।यात्री ने चावल में कीड़ा मिलने की शिकायत की
