सतना। सतना के सिंहपुर में आज आयोजित मातृ शक्ति उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिलाओं के लिए कई सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मां-बहनों के सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 34.81 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन व 25.71 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में सीएम ने घोषणा की है कि साल 2028 तक प्रदेश की 100 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि साल 2003 में प्रदेश की केवल 7 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित थी। जबकि वर्तमान में 55 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह सहिेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
12वी कक्षा की छात्राओं को हर माह मिलेगें 500 रुपए-
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब 12वीं की छात्राओं को हर महीने 500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावाए जो छात्राएं प्राइवेट कॉलेजों से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं, उनकी पूरी फीस राज्य सरकार देगी।
बहुसंख्यक समाज को ठेस पहुंचाने से हुई कांग्रेस की दुर्गति-
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि विरोधी कहते हैं कि हम धर्म की बात करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि धर्म की बात न करें तो क्या अधर्म की करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से हुई है।
लाडली बहनों ने सीएम को 20 फीट लंबी राखी बांधी-
मातृ शक्ति सम्मेलन के दौरान लाडली बहनों ने सीएम को 20 फीट लंबी राखी बांधी। इसके बदले में मुख्यमंत्री ने बहनों को नवांकुर अभियान के तहत एक-एक पौधा दिया और उनसे कहा कि इनका रोपण कर भाई की तरह देखभाल करें। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भावस्था से लेकर बहनों की आजीविका तक की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सीएम ने इसकी काफी सराहना की। 11 प्रदर्शनियों के जरिए जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया गया।