जयपुर. राजस्थान के बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के कलिंजरा बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर एक महिला की दिनदहाड़े तलवार से काटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच मच गया. ये हमला भीड़भाड़ वाले इलाके में किया गया, जिससे आसपास के लोग बुरी तरह से डर गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. महिला बस स्टैंड पर खड़ी थी. तभी हमलावरों ने महिला पर हमला कर दिया.
अज्ञात हमलावरों ने महिला पर तलवार से ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावरों ने महिला पर दो बार तलवार से वार किया और हत्या के बाद मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि महिला बस स्टैंड पर खड़ी थी, तभी कार से उतरे बदमाशों ने अचानक हमला किया.
महिला की नहीं हुई पहचान
हमले के बाद इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, हमलावर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बागीदौरा डिप्टी संदीप कुमार शक्तावत मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लिया और बांसवाड़ा के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है.
पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है, जिसके लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस हादसे के वक्त मौके पर मौजूद गवाहों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला की हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश के चलते साजिश के तहत की गई है या फिर महिला की हत्या के पीछे कोई और वजह है.