जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत पिपरिया में गुरुवार 24 जुलाई की देर रात रेलवे आदर्श कॉलोनी के क्वार्टर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) प्रणव पांडे का पोस्टमार्टम शुक्रवार 25 जुलाई को पुलिस ने कराया, जिसके बाद मृतक के परिजनों को शव सौंपा गया. रेल कर्मचारी का अंतिम संस्कार पिपरिया में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे.
बताया जाता है कि रेल कर्मचारी प्रणव पांडे की शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने खुलासा किया है कि कर्मचारी की मृत्यु 24 घंटा पहले ही हो चुकी थी. उनकी पित्त की थैली फटी थी. बाकी जानकारी फाइनल पीएम रिपोर्ट आने पर चल सकेगी. वहीं इस बात की भी चर्चा थी कि जब जिम्मेदार पद पर कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टीआरडी) तीन दिनों तक किसी को नजर नहीं आये तो उनके सहकर्मियों व विभाग के जिम्मेदारों ने उनकी खोज-खबर क्यों नहीं की.
दो माह पहले ही कटनी से पिपरिया हुआ था तबादला
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। प्रणव का शव फर्श पर अंडरवियर और बनियान पहने चित हालत में मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी उनके साथ नहीं रहती थी और वह अकेले रहते थे। प्रणव पांडे मूल रूप से गायत्री नगर कटनी के निवासी थे और लगभग दो महीने पहले ही उनकी पिपरिया में पोस्टिंग हुई थी।