सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए शातिर लुटेरे


रांझी में हुई लूट से खुलासा, 7 मोटरसाइकिल बरामद

जबलपुर। रांझी में हुई लूटपाट के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी पफुटेज के आधार पर लूट के आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट और चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के नाम रांझी निवासी अमित सिंह गौंड उर्फ चना, अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ बाबू  और विजय यादव उर्फ छोटू बताए हैं। 

पुलिस का कहना है कि 24 जून को सुजीत दाहिया की अज्ञात आरोपियों ने मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी पफुटेज और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने इसके अलावा अन्य वारदातें कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकिल एमपी 20 एनजी 4420,  एमपी.20 एनजी.1208, एमपी 20 एनएच 8002, एमपी 20 एमटी 9063, एमपी 20 एमजेड 8920, एमपी 20  एमजे 3987, एमपी 20 एनके 7491, एमपी 20 एमएल 6321 जब्त की। ये वाहन गौरीघाट, अधारताल और रांझी से लूटे या चोरी किए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post