सागर। देवरी नगर सागर में देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब नगर पालिका कार्यालय परिसर में एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। निर्माणाधीन पार्क में आकर बैठे मगरमच्छ को देख आसपास के लोगों ने तत्काल नगर पालिका प्रबंधन को सूचना दी गई, फिर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
वन विभाग की टीम ने देर रात मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान मगरमच्छ गुस्से में टीम पर कई बार झपट्टा मारने की कोशिश करता रहा, लेकिन रेस्क्यू टीम ने रस्सियों की मदद से उसे सुरक्षित पकड़ लिया। बताया गया कि देवरी नगर के बीचों-बीच से सुखचैन नदी बहती है। इन दिनों लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसी के चलते रात करीब 12.30 बजे मगरमच्छ नदी के पुल पर नजर आया था। कुछ देर बाद मगरमच्छ नगर पालिका कार्यालय में पहुंच गया, जहां पार्क के पास जाकर बैठा रहा। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़कर साथ ले गई है। उसे टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा जाएगा ताकि वह सुरक्षित रह सके और नगर क्षेत्र में दोबारा न आए। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है कि कोई जनहानि नहीं हुई और वन विभाग ने समय पर कार्रवाई की।
Tags
madhya-pradesh