खटवानी मोटर्स शो-रुम का सेल्स मैनेजर लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप..!

 


जबलपुर। मदनमहल क्षेत्र में खटवानी मोटर्स जबलपुर का सेल्स मैनेजर अमित बैरागी अचानक लापता हो गया। अमित के लापता होने पर परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए थाना में शिकायत की है। परिजनों का कहना है कि अमित २९ जून को कार से शहडोल जाने के लिए निकला था, इसके बाद से उसका कहीं पता नहीं चल सका है। अमित की कार खटवानी मोटर्स के सामने खड़ी मिली है। 

                                इस मामले में अमित बैरागी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण किया गया है, इस मामले में खटवानी मोटर के मालिक रॉबिन सहित कुछ अधिकारी शामिल होने की आशंका है। वह २९ जून की सुबह कार से निकला था, उसके पास २७ लाख रुपए थे, उसी दिन से अमित का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। इस मामले को लेकर खटवानी मोटर्स के मालिक का कहना है कि अमित बैरागी ने कई ग्राहकों से कार बुकिंग व आरटीओ कार्य के नाम पर लाखों रुपए लिए थे। कुछ ग्राहकों ने इसके खिलाफ शिकायत भी की थी। मालिक का कहना है कि अमित का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि वह स्वयं कहीं चला गया है। वहीं अमित के साले जो अनूपपुर से जबलपुर पहुंचे है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब उन्होंने खटवानी मोटर्स के जबलपुर ऑफिस में पूछताछ की तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि खटवानी मोटर्स के मालिक राबिन खटवानी सहित मैनेजर आलोक चौरसिया, आशीष अग्रवाल व अरुण कुशवाह कंपनी में टैक्स चोरी, चोरी की गाडिय़ां बेचना व वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी जैसे अवैध काम करवाते थे। अमित ने जब इन कार्यों से इनकार किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को लेकर परिजनों ने मदनमहल थाना पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post