छत से लोहे का पाइप बिजली लाइन से टकराया, मजदूर की मौत


गोराबाजार की बजरंगनगर कॉलोनी में हादसा

जबलपुर। गोराबाजार की बजरंग कॉलोनी में मंगलवार को एक ऐसा हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा ऐसा था, जिसमें किसी को अंदाज नहीं था कि आखिर ये कैसे हुआ। पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूर और उसका साथी घर के उपर शीट पर तिरपाल बिछा रहे थे। इस दौरान छत पर रखे पाइप को उठाकर नीचे ले जाते समय वह बिजली तार से टकरा गया है। पुलिस मर्ग कायम करके जांच कर रही है।

लखराम मोहल्ला, खितौला निवासी कपिल सोनी ने पुलिस को बताया कि वह मुनीमी का काम सिहोरा में करता है। मंगलवार को उसके फूफा सुभाष सोनी और गोविन्द कोल मजदूरी करने बजरंग कालोनी, गोराबजार में रहने वाले निन्दर कौर  के घर गये थे। दोनों घर के ऊपर सीट पर त्रिपाल बिछा रहे थे। छत से लोहे का पाईप उठाकर नीचे रखते समय वजन की वजह से वह ऊपर उठ गया, जो घर के पास से जा रही बिजली के तार से छू गई। पाइप के टकराते ही सुभाष को जबरदस्त करंट लगा और वह नीचे गिर गया। मौके पर उसे इलाज के लिए तत्काल विक्टोरिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

अनसुलझे सवाल

- मजदूर के हाथ में ग्लव्स नहीं थे।

- भारी भरकम पाइप को उठाने से परिजनों ने क्यों नहीं रोकां।

- घर के उपर काम करवाने में अतिरिक्त मजदूर क्यों नहीं लगाए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post