बारिश में आग, दुकान खाक


पारिजात बिल्डिंग के सामने आग से पिघल गए ग्लोसाइन बोर्ड और मशीन

जबलपुर। पारिजात बिल्डिंग के सामने सोमवार रात ग्लो साइन बोर्ड जलकर खाक हो गई है। देर रात बारिश के बीच घधकती आग और धुआं को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर अमले को कॉल किया। 10 मिनिट में मौके पर पहुंची 3 दमकल गाड़ियों से आग पर काबू किया। दमकल कर्मियो ने प्रारंभिक जांच में आग शार्ट सर्किट से आग लगना बताया है। 

दमकलकर्मियों के मुताबिक चेरीताल से दमोहनाका के बीच पारिजात बिल्डिंग के सामने एमजेड फेविकेटर्स.क्लासिक ग्राफिक्स नाम की ग्लो साइन बोर्ड की दुकान में आग लग गई। दुकान से निकलीं लपटों को देखने के बाद पड़ोस के लोगों ने फायर अमले को कॉल करते हुए दुकान की शटर में लिखे दुकान मालिक अब्दुल खयूम को फोन कर आग लगने की सूचना दी। 

मौके पर पहुंचे दुकान संचालक अब्दुल ने दमकल कर्मियों को बताया कि दुकान में ज्वलनशील पदार्थ नहीं था, जिससे आग लग सके। संभवतः बिजली से संबंधित किसी बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग से दुकान के अंदर रखी मशीनें, प्लास्टिक बोर्ड सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post