पुलिस ने क्रेक किया कुख्यात बदमाश का सट्टा अड्डा, वॉकी-टॉकी से रखी जा रही थी नजर, देखें वीडियो



जबलपुर।
गोरखपुर क्षेत्र का कुख्यात गुण्डा बदमाश बबलू सरफराज उसका भाई अज्जू उर्फ अजय कुरैशी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काछी मोहल्ला, आजाद चौक के पास चला रहे सट्टे के अड्डे को पुलिस ने क्रेक कर दिया है। मुखबिर की तगड़ी सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारा है, जिसमें वॉकी-टॉकी के जरिए यह अड्डा कंट्र्ोल किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

सीएसपी एमडी नागोतिया के मुताबिक पुलिस दल ने सोमवार रात योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये बबलू कुरैशी के घर के साामने वाली गली में दबिश दी। जहां अज्जू कुरैशी अपने 2 अन्य साथियों के साथ सट्टा-पट्टी लिखते मिला। पुलिस देखते तीनो युवक नालियां फांदकर भागने की कोशिश करने लगे थे, लेकिन वे पुलिस का घेरा नहीं तोड़ सके। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम काछी मोहल्ला निवासी अज्जू उर्फ अजय कुरैशी, घमापुर निवासी प्रदीप कोरी, महाराजपुर निवासी मगन कोरी बताए। पुलिस का कहना है कि आरोपी अज्जू उर्फ अजय कुरैशी अपने भाई बबलू उर्फ सरफराज कुरैशी के साथ सट्टा खिलाता है। आरोपी मगन कोरी तथा प्रदीप कोरी को दिहाड़ी पर रखा गया था। वाकी-टाकी से बातचीत की जाती थी। काम खत्म होने के बाद सट्टा की लगवाड़ी रकम वाकी-टाकी एवं सट्टा पट्टी बबलू उर्फ सरफराज कुरैशी तथा अज्जू उर्फ अजय कुरैशी को दी जाती थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद 30 हजार रूपये, 2 वाकी-टाकी, 2 मोबाइल, सट्टा-पट्टी जब्त की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post