ई-रिक्शा की बैटरी से ' आरिफ ' को ' मोहब्बत ', गिरफ्तार, देखें वीडियो



जबलपुर।
ई-रिक्शा चोरी करके उसकी बैटरी गायब करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 बैटरियां जब्त की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बैटरी बेचने की फिराक में था लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

केंट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पटले के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। यादगार चौक के पास ई-रिक्शा की बैटरी बेचने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर संदेही को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अधारताल निवासी आरिफ अली बताया। पुलिस ने आरोपी के पास ई-रिक्शा की बैटरी मिली। बैटरी के बारे में पूछताछ करने पर उसने यह बताया कि वह रिक्शा चोरी करके उसकी बैटरी निकाल लेता था और रिक्शे को सूनी जगह पर छोड़ देता था। 

ये की थी वारदात

- केंट में मोहम्मद आकिब, सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई  थी कि ई-रिक्शा उसके पिता मोहम्मद ईनुस चला रहे थे। 9 फरवरी को सुबह ई रिक्शा लॉक कर इंदौर स्वीटस के सामने मेन रोड़ सदर मे खड़ी करके घर आ गये थे। ई रिक्शा कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।

- कैंट में हनुमानताल निवासी विवेक सोंधिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ई रिक्शा टैगोर गार्डन के सामने खड़ा कर गार्डन के अंदर चला गया था,शाम 6.30 बजे बाहर आया तो उसका ई रिक्शा नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति ई रिक्शा चोरी कर ले गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post