तिरुवल्लूर. तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह करीब 5:30 बजे डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी की चार बोगियों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। रेल यातायात पर रोक लगा दी गई है.
दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही आसपास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि डीजल ज्वलनशील होने के कारण आग बुझाना काफी मुश्किल था।