क्षत्रिय महासभा ने रोपे पौधे, पर्यावरण बचाने लिया संकल्प


जबलपुर।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने क्षत्रिय राजपूत समाज के साथ संकल्प लिया कि समाज पर्यावरण को संरक्षित करने शहर में पौधे रोपकर पर्यावरण को बचाने में योगदान करेगा। इस संकल्प के साथ शनिवार को धनवंतरी नगर के महादेव उद्यान में विभिन्न किस्म के पौधे लगाए गए हैैं। मौके पर वरिष्ठ नागरिक अश्वनी सिंह ठाकुर एवं बलराम उपाध्याय का सम्मान किया गया। पौधरोपण में महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद जीतू कटारे, अजय सिंह, कुक्कू ठाकुर, दिनेश सिंह, मुकेश सिंह ठाकुर, अशोक सिंह बघेल, संतोष सिंह, दिलीप ठाकुर, प्रवेंद्र चौहान, मुकेश विश्वकर्मा, रमेश दुबे, शैलेश खरे, जितेंद्र साहू, प्रतीक विश्वकर्मा, गौरव पटेल, अमित दुबे, गौरव सिंह ठाकुर, रोहित अग्रवाल, आदित्य सिंह, मोहित शर्मा, संतोष रिछारिया, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रांजल सिंह, अजय प्रताप सिंह, दिव्यांश हनवत, विशाल सिंह, सुजीत सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, अतिशय जैन, रितेश अवस्थी, सौरभ सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post