लो आया ' मौसम ' चोरियों का... सूने घर निशाने पर !


मंगलवार को संजीवनीनगर, गोहलपुर और गोराबाजार में वारदात

जबलपुर। बारिश होने के साथ ही शहर में ऐसा लगने लगा है कि चोरियों का मानसून आ गया है। शहर के सूने घरों को निशाना बनाया जाने लगा है। ये वारदातें कॉलोनियों में उन जगहों पर की जा रही हैं, जहां घरों में ताला लगा रहता है। इन चोरियों से जाहिर है कि पहले रैकी की जाती है और मौका मिलते ही ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार रात संजीवनीनगर, गोहलपुर और गोराबाजार के तीन घरों के ताले टूटे हैं, जहां से नकदी और जेवरात सहित गृहस्थी के सामानों पर हाथ साफ किया गया है।

संजीवनीनगर पुलिस ने बताया कि शाहीनाका तालाब के पास रहने वाली मनीषा तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति एवं बच्चे बाहर जॉब करते हैं। वह घर पर अकेली रहती है। सोमवार रात खाकर अपने कमरे में सो गयी थी। मंगलवार की शाम देखा कि बच्चों के सोने वाला कमरा नहीं खुल रहा। कमरा अंदर से बंद था। दूसरे दरवाजे से अंदर जाकर देखा कमरे कमरे का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। आलमारी खुली थी। खिड़की की ग्रिल टूटी हुयी थी। आलमारी में रखे हुये नगद 40 हजार रूपये गायब थे। 

गोहलपुर पुलिस के मुताबिक मिलौनीगंज में रहने वाले गोपाल रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बस स्टेण्ड में ड्रायक्लीन की दुकान चलाता है। वह अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित अपनी बहन दुर्गेश रजक के साथ ग्वारीघाट नर्मदा नगर गया था। सुबह परिवार सहित घर वापस आया तो देखा मेन गेट का ताला लगा था। अंदर के कमरों का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा सामान बिखरा पड़ा था। घर मे रखा फ्रिज, गैस चूल्हा एवं गैस सिलेण्डर, मिक्सी, रेडियो मशीन, बर्तन एवं कपड़े गायब थे।

गोराबजार ने बताया कि तिलहरी टाउनशिप में रहने वाले सुहंस कुमार देव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम बैंगलोर में करता है। उसके पिताजी राजेन्द्र प्रसाद, मां बबीता प्रसाद तथा बहन सुसुमना कुमारी चग्गर फार्म तिलहरी घर में ताला लगाकर दिल्ली गये थे। वह बैंगलोर से घर आया। घर के बाहर का गेट खोलकर अंदर जाकर देखा घर के मेन गेट का ताला टूटा था। दरवाजा खुला था, अंदर जाकर देखा सामान अस्त-व्यस्त था। दोनों आलमारी के लॉकर टूटे हुये थे, जिनमें रखे सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी 2 लाख 50 हजार रूपये गायब थे। घर के ऊपर वाले कमरे में जाकर देखा तो लकड़ी की आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। आलमारी में रखे सोेने-चांदी के जेवर तथा नगदी गायब थे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post