पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह ने पत्रकारों से की चर्चा
जबलपुर। दुनिया में कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जिसमें गड्ढा न होता हों। पीडब्ल्यूडी के पास ऐसा कोई तकनीक नहीं है, जिसमें सड़कें खराब ही न हों। जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे। यह दलील पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह की है। इन्होंने पत्रकारों से कहा कि सड़कों के लिए कई बार ऐसा हुआ है कि कोई सडक पर चार साल में गड्ढे हो गए हैं और उस सड़क की समय सीमा पांच साल है। लेकिन यदि सड़क की सीमा पांच साल है और छह माह में गड्ढे हो गए हैं तो वह गलत है। हमारी कोशिश है कि हम बेहतर कर सकें। सिंह ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। हमारे सामने सड़कों की हकीकत सामने लाई जा सकेगी, हम उस पर चुनौतीपूर्ण तरीके से काम कर सकेंगे।