बहोरीबंद: इमली का पेड़ गिरा, चार दबे


कुआं गांव में चल रहा राहत कार्य

कटनी/जबलपुर। विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कुआं में आंधी बारिश की वजह से बुधवार की सुबह अचानक बीच सड़क में गिरे पुराने इमली के पेड़ में चार व्यक्ति दब गए। जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल सभी को अस्पताल भेजा। घायलों का उपचार शासकीय स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में किया जा रहा है। आवागमन सुगम और सुचारु बनाने पेड़ को सड़क से हटाया जा रहा है।

कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव ने इमली के पेड़ गिरने और लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया को भेजा। एसडीएम चौरसिया ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिव ने बताया कि घायलों में कुआं निवासी रोहित गुप्ता,  भखरवारा निवासी नन्हे लाल, अर्जुन यादव और ग्राम किरहाई पिपरिया निवासी मोहम्मद साकिर शामिल हैं। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post