पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कटरा गुदर कर्बी चित्रकूट निवासी अर्जुन निषाद की पत्नी सुबिया बाई पिछले कई सालों से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में खाना बनाने, बर्तन व कपड़े धोने का काम करती है। सुबिया बाई के साथ उनकी बेटी सुमन भी काम करने के लिए जाती रही। शाम 5 बजे के लगभग सुबिया व बेटी सुमन ने घर का सारा काम किया, साथ में खाना खाया। सुमन अचानक उठकर घर की तीसरी मंजिल के बाथरुम में पहुंची और पिस्टल से स्वयं को कनपटी में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मां सुबियाबाई सहित चतुर्वेदी परिवार के सभी सदस्य भागते हुए ऊपर पहुंचे तो देखा कि सुमन खून से लथपथ हालत में पड़ी है। सुमन को उठाकर जानकीकुंड अस्पताल लेकर गए, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सुमन को मृत घोषित कर दिया। पूर्व विधायक के घर में नौकरानी द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते देखते आसपास के लोगों सहित अन्य लोग एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद नीलांशु चतुर्वेदी का बेडरुम सील कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी गई है।
मां बोली, अचानक उठकर तीसरी मंजिल में पहुंच गई-
वहीं पुलिस को पूछताछ में सुबियाबाई ने बताया कि हम लोगों ने काम के बाद साथ में खाना खाया, बैठकर बातचीत करते रहे। तभी सुमन उठकर बाथरूम चली गई। उसके हाथ में बंदूक रही होगी जो मार ली। उन्होंने कहा कि नीलांशु की बेटी नहीं है, वे मेरी बेटी को अपनी बेटी जैसा मानते हैं। वही खिलाते-पिलाते रहे हैं, तिलक भी करवाया उसका। सुमन की दो माह बाद शादी होने वाली थी।
पुलिस अधिकारी बोले, मां के डांटने की बात सामने आई-
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सुमन फोन पर बातें करती रहती थी। इस बात को लेकर मां डांटती रहती थी। उसका दो माह विवाद होने वाला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। जांच में और जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार आगे की कार्यवाही की जाएगी।