सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, देर रात वाहन ने मारी थी बाइक को टक्कर

नरसिंहपुर. राजगढ़ जिले के ब्यावरा से जांचकर लौट रहे गाडरवारा थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। एसआई किस मामले की जांच करने गए थे। वे हादसे का शिकार हुए या किसी ने जानबूझकर टक्कर मारी। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक के मुताबिक, उप निरीक्षक (एसआई) नीलेश बड़कुर ब्यावरा में एक मामले की जांच के लिए गए थे। उदयपुरा-बरेली रोड पर रात करीब डेढ़ बजे किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। नीलेश मूल रूप से रायसेन जिले के उदयपुरा के रहने वाले थे। उनके परिवार में कौन-कौन अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post