जबलपुर। बारिश होते ही गुरूवार को कटंगी के निदान फॉल में पानी बढ़ने से ढेर सारे लोग फंस गए। पानी में फंसे लोगों ने एक-दूसरे की मदद से रेस्क्यू किया और जैसे-तैसे बाहर आ सके। निदान फॉल से लौटे लोगों ने बताया कि यहां मानव चेन बनाई थी, जिससे एक-दूसरे के सहारे लोग पानी से बाहर आ सके। एएसपी की दलील है कि ऐसे स्थानों पर लोगों को जाने मना किया जाता है लेकिन लोग चोरी-छिपे इन जगहों तक पहुंचकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। गौरतलब है कि इस जगह पर बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें 9 लोगों की जान भी जा चुकी है।
गुरूवार को निदान फॉल में अचानक पानी तेज हो जाने की वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई थी, लोगों की जान पर बन आई थी। लोगों ने आपस में मानव चैन बनाकर नदी पार की। जिला प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि इन दिनों नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसी जगह पर लोग ना जाएं।
अचानक बढ़ा झरने का पानी
2 किलोमीटर जंगल के रास्ते से इस झरने में अचानक पानी बढ़ गया था। झरना देखने के लिए दो दिन से सैकड़ों की तादाद में यहां लोग पहुंचे रहे थे। गुरूवार को लोग झरने के काफी करीब थे, तभी झरने में पानी बढ़ गया और इसकी वजह से लोग घबरा गए। भगदड़ की स्थिति बन गई थी। मौके पर मौजूद राजकुमार लखवानी, राजय गुप्ता, राजीव पारेख ने बताया कि लोग निदान फॉल में बहुत ऊपर तक चढ़ गए थे। तभी बारिश तेज हो गई और झरने में बहुत ज्यादा पानी आ गया था। मौके पर सभी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर झरने को पार किया।
150 मीटर से गिरता है पानी
कटंगी में निदान वाटरफॉल है, इसमें लगभग डेढ़ सौ मीटर ऊपर से पानी गिरता है। यह पानी एक पहाड़ी नाले से होकर आता है। पहाड़ के ऊपर संग्रामपुर का जंगल है, इसी जंगल में जब बारिश होती है तो यह पानी झरने के रूप में निदान फॉल में गिरता है। जिस पहाड़ से पानी गिरता है उसकी संरचना सीडी नुमा है, इसलिए गिरता हुआ पानी बहुत सुंदर लगता है।
- ऐसी तमाम जगहों पर हमने पुलिस की तैनाती की है और लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वह खतरनाक जगह पर ना जाएं।
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी