ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस : जेवरातों से भरा बैग युवक लेकर भागा


सतना रेलवे स्टेशन पर वारदात, जीआरपी खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

जबलपुर। ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस में सफर करने वाली एक महिला का जेवरातों से भरा बैग लेकर एक अज्ञात युवक भाग गया। जीआरपी के मुताबिक बैग में छह लाख रूपए के जेवरात थे। पुलिस वारदात से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

जीआरपी के मुताबिक सतना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात उस समय एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जब एक महिला यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान अपने पर्स से हाथ धो बैठी। इस वारदात में चोर महिला का पर्स लेकर फरार हो गया है। महिला ने मामले की रिपोर्ट जीआरपी में की। पुलिस ने बताया कि चौक बाजार निवासी श्वेता जैन सूरत में रह रही हैं। निजी कार्यों से हाल ही में सतना आई थीं। गुरुवार रात ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस से वापस जाने के लिए स्टेशन पहुंची थीं। ट्रेन के ए2 कोच में उनकी सीट संख्या 9 थी। 

महिला ने पुलिस को बताया कि श्वेता अपने पति के साथ कोच में चढ़ीं लेकिन सीट पर पहले से एक व्यक्ति लेटा हुआ था। जिससे उन्हें बैठने में परेशानी हो रही थी। जैसे ही वे सीट को व्यवस्थित कर रही थीं। उसी दौरान ट्रेन चलने लगी। इसी बीच हड़बड़ी और भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात चोर महिला का पर्स लेकर स्टेशन यार्ड की ओर भाग निकला है। चोरी का एहसास होते ही महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक चोर आंखों से ओझल हो चुका था।

Post a Comment

Previous Post Next Post