शिवपुरी। लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बदरवास रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर गुना की ओर ईश्वरी गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे की मिट्टी धंसक गई थी। इस कारण ट्रैक के एक ओर की लगभग 50 मीटर पट्टी प्रभावित हुई, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों को कॉशन आर्डर पर धीमी गति से निकाला जा रहा है।
रेलवे ने ट्रैक पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। ट्रैक के नीचे मिट्टी में कटाव आने के कारण बदरवास रेलवे स्टेशन के अंतर्गत आने वाले खंबा नंबर 1153 पर 50 मीटर क्षेत्र में मिट्टी ढंसने की जानकारी रेलवे ने दी। रेलवे ने ट्रैक के नीचे हुए मिट्टी के कटाव को सही करवाने का काम शुरू कर दिया है।
स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा के अनुसार मिट्टी करीब 50 मीटर एरिया में धंसी है। यहां 300 मीटर के क्षेत्र में मिट्टी की बोरियां डलवाई जा रही हैं। यहां ट्रेन की स्पीड कम करते हुए सिर्फ 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निकालने के निर्देश दिए गए हैं।