लक्जरी कार से घूमकर गांवों से चुराते थे बकरियां, पुलिस ने एक को गोली मारकर पकड़ा, दूसरा फरार

 

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गांवों में बढ़ रही बकरी चोरी की वारदातों पर सक्रिय हुई थाना चौबिया एवं बसरेहर पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक को गोली मारकर पकड़ लिया गया जबकि दूसरा फरार हो गया। ये सभी कार लेकर गांव-गांव घूमते थे और मौका पाकर बकरी कार में लादकर फरार हो जाते थे।


बताया गया कि थाना बसरेहर पुलिस को इनपुट मिला था कि कुछ लोग 1 कार से चोरी की गयी बकरियों को बेचने की फिराक में कहीं लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मारूती सुजूकी कार SX4 आती दिखायी दी जिसे रूकने का इशारा किया तो चालक कार को लेकर चौपुला की ओर भागने लगा। पुलिस ने थानाध्यक्ष चौबिया से मदद मांगी।
चालक ने दोनों ओर से पुलिस टीमों से घिरता देख चमरूआ मोड़ पर कार रोक दी और पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस ने पैर में गोली मारकर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। नीरज कन्नौज के दुर्गानगर थाना तिर्वा का रहने वाला है। उसके विरुद्ध लूट, डकैती, गैंगस्टर, हत्या आदि अपराधों से जुड़े 18 केस दर्ज हैं। नीरज के पास एक तमंचा कार के अन्दर से 6 बकरियां मिली हैं। नीरज और उसके साथी ने इन्हें अलग-अलग जगहों से चुराया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post