पुलिस ने कहा- शुक्रवार देर रात आत्महत्या की मिली थी सूचना
जबलपुर। तिलवारा क्षेत्र के जेडीए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से शुक्रवार देर रात गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक को मेडिकल कॉलेज का सफाई कामगार बताया है, जो जेडीए कॉलोनी में रहता था। परिजनों का आरोप है कि रात 2 बजे मौके पर एक अन्य युवक और युवती मौजूद थे। उनके बेटे को तीसरी मंजिल से धक्का दिया गया है। पुलिस इस संदिग्ध मामले में छानबीन कर रही है।
मृतक दीपक लाहोरी के भाई का आरोप है कि उसका भाई अपने मित्र के पास गया था। मौके पर विशाल नाम के युवक ने उसके भाई को गिरता देखा था, वह उसे देखने पहुंचा था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे शक है कि तीसरी मंजिल पर मौजूद युवक-युवती ने ही उसे फेंका है।
पुलिस ने प्रथम दृष्या बताया है कि दीपक मेडिकल में हाउसकीपिंग का जॉब करता है। वह दो माह से अपने दोस्त के साथ रह रहा था। देर रात कंट्र्ोल रूम से सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा था, जहां से उसे मेडिकल भेजा गया था।