किन्नर विधायक ' शबनम मौसी ' लूट के आरोप में फंसी !, पुलिस कर रही जांच


अनूपपुर।
किन्नर विधायक शबनम मौसी पर लूट करने केआरोप में फंस गई है।। शबनम मौसी पर आरोप है कि वो एक बच्चे के जन्म की बधाई लेने पहुंची थीं, जहां उन्होंने जबरदस्ती सोने के आभूषण छीन लिए। मंगलवार को इस विवाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। पीड़ित ने चचाई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शबनम मौसी ने इन आरोपों से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बापू चौक अमलाई के निवासी और अनूपपुर सब्जी मंडी व्यापारी राहुल कुमार सोनी ने अपनी शिकायत में बताया है कि बुधवार को शबनम मौसी 8-10 लोगों के साथ पुत्र के जन्म की बधाई देने पहुंची थीं। बधाई देने के एवज में 21 हजार रुपए की मांग की। बधाई के रूप में मां ने सीधा और 1100 रुपए दिए। मौके पर उन्होंने रुपए फेंक दिए और कहा- बद्दुआ दे दी तो तेरा नाती नहीं रह पाएगा। इसके अलावा उन्होंने मां को डायन कहकर संबोधित किया और धमकी भी दी। राहुल का आरोप है कि शबनम मौसी ने पत्नी के कान में पहने सोने के टॉप्स मांगे तो पत्नी ने डरकर उसे उतारकर रख लिए, लेकिन शबनम ने जबरदस्ती पत्नी से टॉप्स छीन लिया और लेकर चली गईं।

आरोप झूठा- शबनम मौसी ने आरोपों को झूठ बताते हुए कहा कि रुपए की कोई मांग नहीं की गई थी, बल्कि बच्चे की मां ने अपनी मर्जी से कान के टॉप्स दिए हैं। 

- पूर्व विधायक शबनम मौसी के खिलाफ आभूषण छीनने की शिकायत मिली है, जांच जारी है। कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है।

सुंदरेश मरावी, थाना प्रभारी, चचाई 


Post a Comment

Previous Post Next Post