एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन- शुभमन गिल ने फिर ठोका शतक, लेकिन जायसवाल चूके

नई दिल्ली.
इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रोमांचक रहा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतक और यशस्वी जायसवाल की पारी की बदौलत भारत ने दमदार बल्लेबाजी की.इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी रणनीति को चुनौती दी. टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 310 रन बनाने में कायमाब रही. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट चटकाए.

कप्तान गिल की शतकीय पारी

एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा. गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने कुल 216 गेंदों का सामना किया और 12 चौके भी लगाए. गिल की इस कप्तानी पारी के चलते भारतीय टीम पहले दिन 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. ये इस सीरीज में गिल का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. लेकिन वह इस बार शतक से चूक गए. जायसवाल ने 107 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.

हालांकि, केएल राहुल इस पारी में कुल खास नहीं कर सके. वह 26 गेंदों पर 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके चलते टीम इंडिया ने 15 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद करुण नायर को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इनके अलावा ऋषभ पंत भी 25 रन से आगे नहीं बढ़ सके और बड़ा शॉट खेलने के चलते कैच आउट हो गए. सीरीज में पहला मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी भी मौके का फायदा नहीं उठा सके और 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे .

क्रिस वोक्स ने झटके 2 विकेट

इंग्लैंड की ओर से खेल के पहले दिन क्रिस वोक्स ने काफी शानदार गेंदबाजी की. क्रिस वोक्स ने 21 ओवर फेंक और 59 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को अपना शिकार बनाया. वहीं, बेन स्टोक्स ने जायसवाल का विकेट हासिल किया. इनके अलावा ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने विकेट 1-1 सफलता हासिल की. अब खेल का दूसरा दिन काफी अहम रहने वाला है. टीम इंडिया की नजर एक बड़े स्कोर तक पहुंचने पर रहेगी. वहीं, इंग्लैंड जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को खत्म करना चाहेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post